बेमेतरा

96 वाहन चालकों पर कार्रवाई
31-Oct-2023 2:47 PM
96 वाहन चालकों  पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अक्टूबर।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत बेमेतरा स्टाफ द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का एक प्रकरण दर्ज कर आरोपी बरातु ढीमर पिता परदेशी ढीमर 38 साल साकिन वार्ड नं. 13 सिंघौरी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 20 पौवा शराब, कीमती 2,270 रूपये व बिक्री रकम 260 रूपये कुल जुमला 2,530 रूपये को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई किया गया हैं।

जिले के समस्त थाना व चौकी के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात में 15 व्यक्ति, थाना नांदघाट में 96 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई किया गया। जिसमें यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 96 प्रकरण में कुल 54,800 रूपये समन शुल्क लिया गया। जिले के समस्त थाना चौकी के द्वारा माइनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 110, 107,116 (3), के तहत कुल 20 प्रकरण में 22 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट