बेमेतरा

अभ्यर्थियों के खर्चों की डेली रिपोर्टिंग करें, वीडियो जरूर बनाएं क्योंकि साक्ष्य महत्वपूर्ण
23-Oct-2023 3:27 PM
अभ्यर्थियों के खर्चों की डेली रिपोर्टिंग करें,  वीडियो जरूर बनाएं क्योंकि साक्ष्य महत्वपूर्ण

व्यय प्रेक्षक ब्रजेश सिंह ने अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव के तहत साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बीते दिवस कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधित नोडल एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दलों की बैठक ली। उन्होंने अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने निर्वाचन की अब तक की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।

अलग-अलग टीमों ने दी जानकारी 

उडऩदस्ता दलों, स्थैतिक दलों, वीडियो सर्विलांस दलों, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सहित सेक्टर अधिकारी, पीठासीन, मतदान दलों को दिए गए प्रशिक्षण और ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की जानकारी दी गई। वहीं एसपी भावना गुप्ता ने पुलिस प्रशासन और चेक पोस्ट पर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

अभ्यर्थियों के खर्च की करें निगरानी 

व्यय प्रेक्षक सिंह ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए गठित टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करें। विभिन्न व्यय कार्यों के लिए गठित टीम द्वारा डेली रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्राप्त होना चाहिए। बैंक भी सजग रहते हुए संदिग्ध नकद राशि के ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करें। सभी बैंक अभ्यर्थियों के खातों में नजर रखें तथा दिए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

आबकारी व आरटीओ से ली जानकारी 

सिंह ने जिले के चेक पोस्ट में आयकर विभाग, आबकारी विभाग एवं आरटीओ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नकद राशि जब्ती की कार्रवाई करते रहें। सभी वाहनों की चेकिंग लगातार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह से वीडियो बनाएंगे और वीडियो अवलोकन दल बारीकी से वीडियो का अवलोकन करें। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट