बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हों, इसके लिए बेमेतरा जिले में विभिन्न प्रचार माध्यमों व गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है। अभियान में तेजी लाने के लिए सीईओ जिला पंचायत व जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने जिले के सभी सीएमओ, नगरीय निकाय सीईओ सहित स्कूल-कॉलेज के नोडल व एम्बेसडर को स्वीप गतिविधियां आयोजित करने पर जोर दिया।
स्वच्छता वाहनों के जरिए लोगों को करें जागरूक
सीईओ मंडावी ने स्वच्छता वाहनों पर मतदाता जागरूकता, नैतिक मतदान संबंधी संदेश, जिंगल्स, मतदाता गीत, रोचक नारे रैली के माध्यम से भी शहरी मतदाताओं को जागरूक करने कहा था। उन्होंने जिला खाद्य, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, वन, पशुपालन एवं डेयरी, कृषि तथा बीएसएनएल को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
स्कूल व कॉलेजों में गतिविधियां आयोजित करें
आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों एवं विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता के संबंध में गतिविधियां आयोजित की जाएं। महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर भी मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही। जिला निर्वाचन कार्यालयों से मतदाता जागरूकता, नैतिक मतदान संबंधी पोस्टर, बैनर प्राप्त कर छात्रावासों में लगाएं।


