बेमेतरा

एसडीएम ने ली उडऩ दस्ता और निगरानी दलों की बैठक
15-Oct-2023 7:20 PM
एसडीएम ने ली उडऩ दस्ता और निगरानी दलों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 अक्टूबर। एसडीएम सुरुचि सिंह द्वारा उडऩ दस्तों और निगरानी दलों की बैठक की गई। तहसीलदार बेरला मनोज गुप्ता और आचार संहिता प्रभारी नायब तहसीलदार जयंत पतले भी उपस्थित रहें। पुलिस विभाग के आरक्षक जिनकी इन दलों में ड्यूटी लगी है वे भी उपस्थित रहे। इन दोनों दलों को प्रशिक्षण दिया गया और सक्रिय होने का निर्देश दिया गया।

बेमेतरा विधानसभा में 6 उडऩ दस्तों की टीम हैं जिनकी 3 पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। एक समय पर दो एफएसटी दल दौरे में रहेंगे, एक बेमेतरा तहसील में और एक बेरला तहसील में। विधान सभा बेमेतरा में स्तैथिक दलों के लिए 3 चेक पोस्ट बनाई गई हैं जहां चेकिंग शुरू हो गई है।

यह चेक हैं बेरला अनुविभाग में आने वाले टेमरी, लिमाही चौक और कंडारका चौकी। बेरला और बेमेतरा तहसील में आचार संहिता के पालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो एफएसटी दलों को निर्देशित करेंगे। बेमेतरा विधान सभा कंट्रोल रूम का नंबर है +91 9244568583। यहां आचार संहिता से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं।


अन्य पोस्ट