बेमेतरा

नाका व चेक पोस्ट में वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने एवं सतर्क रहने दिए निर्देश
13-Oct-2023 3:13 PM
नाका व चेक पोस्ट में वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने एवं सतर्क रहने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अक्टूबर।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर बड़ा पुल के पास स्थित नाका चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने, हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ग्राम बिरनपुर के मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यकताओं को पूरा करने एवं आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्रों में तैनात किये जाने वाले बलों के मुलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।

ग्राम बिरनपुर में नव निर्माण कार्यो पुलिस सहायता केन्द्र एवं पुलिस बैरक को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने व कार्यों में तेजी लाकर उसे शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिये। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाहर से आने वाले पुलिस बल की रुकने की व्यवस्था हो सके। 

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, साजा तहसीलदार सुभाष शुक्ला एवं अन्य उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट