बेमेतरा

सोता रहा परिवार, गहने और नकद लेकर भाग गए चोर
13-Oct-2023 3:10 PM
सोता रहा परिवार, गहने और नकद लेकर भाग गए चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अक्टूबर।
ग्राम डगनिया में दो घरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने सोने,चांदी के साथ नगद रकम चोरी किया है। सूचना पर पहुंची थानखम्हरिया की पुलिस ने विवेचना शुरू किया है।

आरोपियों द्वारा गांव के किसान हेमसिंग पटेल व भरत पठेल के घर चोरी करने के बाद सामानों को गांव के गलियों में फेंका है। आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम डगनिया में घर में सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी और चोरों ने दो घरों मेें चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 

गांव के हेमसिंग पटेल के घर बिती रात आरोपियों ने सोने, चांदी के जेवर व सामान सहित नगद रकम को चोरी किया है। चोरी की वारदात के समय घर के सदस्य अंदर सो रहे थे। उठने पर उनको घर के सामन बिखरे होने पर चोरी होने की जानकारी हुई। हेमसिंग के घर कुल 28 हजार चोरी होने की बात सामने आया है। वहीं चोरो ने भरत पटेल के घर में भी नगद रकम व सामान चोरी किया है। भरत के घर में नगद रकम समेत 40 हजार चोरी होना बताया गया है। थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए टीम को रवाना किया गया है। पड़ताल के बाद अज्ञात आरेापीयो के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।


अन्य पोस्ट