बेमेतरा

विद्यार्थियों को अभिरुचि के अनुसार विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करें
12-Oct-2023 7:27 PM
विद्यार्थियों  को अभिरुचि के अनुसार विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करें

डीईओ ने ली बिलाईगढ़ के संकुल प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों की बैठक

भटगांव, 12 अक्टूबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नये जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.भगत ने बुधवार को विकास खंड बिलाईगढ़ के समस्त शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक सारबिला कोचिंग सेंटर सांस्कृतिक भवन भटगांव में बैठक ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि समस्त कर्मचारियों के सेवा अभिलेख पूर्ण करें। साथ ही हाई/हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में अपनी शालाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हो। उन्होंने  अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के छ: माह पूर्व पेंशन व अन्य देय स्वत्वों की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। समस्त वित्तीय अभिलेखों की नियमानुसार संधारण करने, अनुशासन का पालन करते हुए निर्धारित शाला समय में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को उपस्थित रहने, पीएफएमएस के माध्यम से शासन द्वारा प्राप्त राशि का व्यय करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

सारबिला कोचिंग सेंटर भटगांव में बच्चों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हो इस पर भी जोर दिया। छात्र/छात्राओं को अभिरुचि के अनुसार गणित एवं विज्ञान विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। शिक्षकों को अनिवार्य रूप से दैनन्दिनी संधारण करने पूरे समय तक विद्यालय में रहकर अध्यापन कराने तथा नियमित रूप से प्रत्येक माह चर्चा-पत्र डाउनलोड करने एवं संकुल समन्वयक प्रतिदिन तीन कालखंड अध्य्यापन कराने के पश्चात ही अन्य विद्यालय के अवलोकन हेतु जाएं, विद्यालय की साफ सफाई हेतु नियमित रूप से अंशकालीन सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देशित करें।

मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता युक्त  एवं मेनू अनुसार संचालित करने हेतु निर्देशित किये।

सत्र 2023-24की छात्रवृत्ति वितरण हेतु लंबित कार्य को अविलंब पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। विकासखंड में संचालित बालवाड़ी केंद्रों का सतत मॉनिटरिंग करने, कार्यालयीन कार्य हेतु कर्मचारी उच्च कार्यालय में अपनी उपस्थिति सायं 4 बजे के पश्चात देने का भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ एस.एन. साहु,विकासखंड स्रोत समन्वयक नेतराम रात्रे,विकासखंड नोडल बालवाड़ी संजीव राजेत्री, प्राचार्य रामकुमार साहू, प्रियतम भारद्वाज प्रधान पाठक पंकज दुबे, प्राचार्य आई पी साहू,कमलेस्वर साहू, मनोहर टोप्पो, योगेंद्र पड़वार, सुशील गुप्ता, स्याम सुंदर सबर,अभय पांडे,संकुल समन्वयक संजीव राजेत्री, प्रकाशमणि देवांगन,भगवान दास दुबे, मुरलीधर प्रजापति, शशी चंद्रा,प्रश्नन चंद्रा, गोरेलाल सहाय,गौरीशंकर कर्ष, हेम लाल साहू, कुंमार भारतीय, खगेस्वर मनहर,नवल दुबे, शंभू टण्डन, चैतन्य साहू,अमित केशरवानी,मनवाराम रात्रे,जगदीश साहू, अशोक साहू, हेमचन्द्र साहू,नारायण तोमर, दिनेश साहू,कोमल साहू,छगन लाल बंजारे, कलेस्वर साहू, मनोज कश्यप, रामनारायण यदु,संजय साहू, डाबर सिंग साहू,पीताम्बर साहू, चुनुक जाटवर,शरद दुबे,अरुण दुबे,संजय साहू,बलवीर सिंग,सारबिला कोचिंग सेंटर भटगांव के संचालक सुश्री आभा साहू एवं संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट