बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। जिले में चोरी और ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। थान खम्हरिया में पुराने बर्तन की जगह नए बर्तन और सफाई करने वाली महिला ने हजारों के चांदी के जेवर चोरी कर लिए। अब गांव वालों को ठगों से बचने मुनादी कराई जा रही है।
जिले के थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खाती में पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देकर लोगों का विश्वास जीतने के बाद आरोपी महिला ने ग्रामीण महिला से साफ करने के लिए मांगा और जेवर लेकर फ रार हो गी। पीडि़ता ने थानखम्हरिया थाना में सूचना दी। जेवर लेकर गई 32 वर्षीय महिला 24 घंटे बाद भी वापस नहीं लौटी।
ग्राम खाती में मंगलवार को देापहर ग्रामीण महिला कांति साहू पति धनउ साहू से गांव के बाहर से आई 32 वर्षीय महिला ने पुराने जेवर साफ करने के नाम पर चांदी का लच्छा, करधन, पायल, चांदी के अन्य जेवर व सोने का जेवर लेकर फ रार हो गई। आरोपी महिला सिर्फ दो घंटेे में जेवरों की सफ ाई करने की बात कही और लेकर गई। उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटी। परिजन छबीलाल साहू ने बताया कि बर्तन चमकाने व पुराने बर्तन लेकर बर्तन देने के नाम पर चार पांच दिन पूर्व उक्त महिला गांव में आई थी। महिला ने गांव के 20 से अधिक ग्रामीणों को पुराने बर्तन की जगह नए बर्तन दिए। इसी तरह सोमवार को भी बर्तन लेकर गई थी, जिसे लौटाने के लिए मंगलवार को आई थी। गांव वालों ने उक्त महिला पर बर्तन लौटा देने पर विश्वास पर लिया। विश्वास में लेने के बाद कांति साहू को पुराने जेवर साफ कर निशुल्क देने का वादा कर आरोपी महिला ने करीब डेढ़ लाख का जेवर लेकर दो घंटे में लौटाने का वादा किया और वहां से निकल गई। इसके बाद वह शाम तक नहीं आई। जेवर लेकर जाने के बाद वापस नहीं लौटने पर कांति बाई ने पुरे घटना क्रम की जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद गांव के लोगों के साथ थाना पहुंचकर महिला ने इसकी शिकायत की।
गांव में लोगों को बचने के लिए मुनादी कराई गई
ग्रामीण नेमीचंद साहू ने बताया कि आरोपी महिला गांव के लोगों को विश्वास में लेकर ठगी की है। गांव में बाहरी लोगों से सावधान रहने के लिए मुनादी कराई गई है। थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण थाना पहुंचे थे। शिकायत के आधार पर पतासाजी की जा रही है। ताकि लोग किसी पर इस प्रकार विश्वास न करें और ठग का शिकार न हों।
आरोपी महिला ने पहले लोगों का विश्वास जीता
आरोपी महिला ने पहले ग्रामीणों का विश्वास जीतने का प्रयास किया और इसमें वह सफल भी रही। ग्रामीणों ने बताया कि वह पहले लोगों से पुराने बर्तन लेकर नया बर्तन देने लगी। ऐसे में ग्रामीणों को लगा कि महिला पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है।
उपचार कराने के लिए रायपुर गई महिला के घर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के जेवर व तेल केन बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड 16 निवासी महिला प्रिया तिवार के सुने घर में अज्ञात चोरो ने धावा बोला। प्रार्थीया अपने पति के उपचार के लिए एक अक्टूबर की रात घर में ताला लगाकर रायपुर गई थी, जिसके बाद उसे 3 अक्टूबर को काम वाली बाई ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद वो घर पहुंची तो दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ मिला। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। आलमारी खुला हुआ दिखा। आलमारी में रखा चांदी का पात 1 जोड़ी, बनी 20 तोला कीमत 8000 रुपए, सोने का टापा 3 ग्राम कीमत 13000, एक सोने का पत्ती बजनी 2 ग्राम कीमत 8000 एवं 7 पाम तेल का टीना कीमत 8000, नकद रकम 10,000 रुपए सहित कुल 47,000 रुपए को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।
तेल टीन को बेचने की फिराक में पकड़े गए
आरोपियों ने प्रार्थिया के घर से 7 टीन तेल चोरी की थी, जिसे बेचने के लिए आरोपी घनश्याम साहू, भेखन लाल साहू, टेकसिंह वर्मा एवं रोहित साहू सराफा मार्केट बाजारपारा की तरफ घूम रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की रकम से खरीदी गई एक मोबाइल, एक जोड़ी चांदी का पायल वजनी 20 तोला कीमत 6000 रुपए, 7 पाम तेल टीना, एक जोड़ी पुराना सोने का रास वजनी करीब 2 ग्राम कीमत 13000 रुपए, एक टूटा हुआ सोने का पास कीमत 8000 रुपए व एक हजार रुपए पुलिस ने जब्त कर लिए।
एक साथ मिलकर चोरी करना एवं एक से अधिक आरोपी होने के प्रकरण में धारा 34 भादवि को शामिल किया गया। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा ने बताया किआरोपी घनश्याम साहू वार्ड नं. 14 सिंघौरी, रोहित साहू, भेखन लाल साहू व टेकसिंह वर्मा वार्ड नंबर 16 सिंघौरी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


