बेमेतरा

भिंभौरी में नए कॉलेज का शुभारंभ, विकास कार्यों की रखी गई नींव
05-Oct-2023 2:34 PM
भिंभौरी में नए कॉलेज का शुभारंभ, विकास कार्यों की रखी गई नींव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अक्टूबर।
ग्राम भीभौरी में नवीन महाविद्यालय शुभारंभ एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन बेमतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया। छाबड़ा ने बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण 20 लाख, विहान भवन निर्माण 5 लाख, झेरिया यादव समाज भवन निर्माण 05 लाख, कबीर कुटी निर्माण 4 लाख, पाटिल समाज भवन निर्माण 4 लाख, बाजार चौक सीमेंटीकरण 5.20 लाख व भवन निर्माण 02 लाख रुपए की आधारशिला रखी। 

उन्होंने कहा कि आज भिंभौरी के लिए यह दिन ऐतिहासिक व स्वर्णिम है। उत्सव मनाने का दिन है। हमारे पुरखों ने जो सपने संजोए थे। वो आज पूरा हुआ। भिंभौरी में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होना खुशी की बात है। कॉलेज खुलने से अब यहां के स्टूडेंट्स को बाहर पढऩे के लिए नहीं जाना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि फोरलेन सडक़ निर्माण, हाट बाजार निर्माण, तहसील का दर्जा, रोड, नाली, बिजली पानी लागत प्रगति पर हैं। इस अवसर पर हिरा देवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, तोरण नायक, नेतराम निशाद, भुलुराम वर्मा, कुंजराम साहू, चंद्रविजय धीवर, प्रेमलता वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेरला, शिवा चंद्रवंशी, महेश्वरी खिवराज धीवर सरपंच, चंद्रशेखर परगनिया, बबला वर्मा, बुलाकी वर्मा, महेत्तर साहू, एमडी धीवर, राजेश वर्मा, मंजू वर्मा उपसरपंच, चंद्रहास वर्मा, राजेंद्र वर्मा, इंद्रचंद जैन, सूर्यकान्त परगनिहा, चेतन बंजारे, सहदेव साहू, राधे ध्रुव, देवसिंह साहू, कृष्णा चतुर्वेदी, अश्वनि साहू, विक्की साहू, दिनेश पाटिल, बबली सोनवानी, नीलेश वर्मा, टीकम वर्मा, सनत साहू, अमर साहू, बृजबिलास साहू, खूबी राम साहू, रामगोपाल धीवर, सालिकराम साहू, जितेंद्र जोशी, दुर्गा यदु उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट