बेमेतरा

कुर्मी समाज की कार्यकारिणी घोषित
27-Sep-2023 3:00 PM
कुर्मी समाज की कार्यकारिणी घोषित

समाज से प्रत्याशी नहीं बनाने पर 8 अक्टूबर को फिर होगी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 सितम्बर।
जिले के चारों ब्लॉक बेमेतरा, बेरला, साजा व नवागढ़ के कुर्मी समाज के सभी फिरकों की बैठक शनिवार को दुर्ग रोड स्थित कुर्मी भवन सिंघौरी बेमेतरा में हुई।
बैठक में समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधने और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। वहीं समाज से प्रत्याशी नहीं बनाने पर 8 अक्टूबर को फिर से जिलास्तरीय बैठक होगी। समाज के संरक्षक देवदत्त वर्मा ने कहा कि समाज में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने, आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की है। 

इस दौरान उन्होंने समाज के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दल से कुर्मी समाज से टिकट के लिए मांग किया गया। लिहाजा मालूम हो कि विगत पिछले चुनाव में दाऊ रेवेंद्र वर्मा व डॉ.चेतन वर्मा ने बेमेतरा विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चहुमुंखी विकास व सौहाद्रपूर्ण वातावरण निर्मित किए। समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने को लेकर दोनों पार्टियों से आव्हान किया। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिला में कुर्मी समाज का बाहुल्य है। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि अब हम केवल किसी का वोट बैंक बनकर नहीं रहेंगे। 

प्रगति के पथ पर अग्रसर होने एकजुट होना जरूरी

जिलाध्यक्ष तोरण नायक ने कहा कि समाज एकजुट होगा तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। समाज को सही दिशा देने के लिए समाज की एकजुटता जरूरी है। लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज को तरक्की की राह में ले जाना है तो लोगों में राजनीतिक चेतना भी जगाना होगा। जब तक हम राजनीतिक रूप से मजबूत नहीं होंगे हमारा प्रयास सार्थक नहीं होगा। समाज को जोडऩे में एक दूसरे की मदद करें। बैठक का संचालन समाज के जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने किया।

कार्यकारिणी का गठन  

महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यभामा व युवा अध्यक्ष बने भुनेश्वर चंद्राकर, कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष तोरण नायक ने शनिवार को जिला कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में संरक्षक देवदत्त वर्मा अमोरा, घासीराम वर्मा तेलइकुडा, अयोध्या चंद्राकर मरतरा को बनाया गया है। जिला महामंत्री बारगांव निवासी नरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष गैंदुराम चंद्राकर रमपुरा, उपाध्यक्ष मोती वर्मा मल्दा, जवाहर चंद्राकर पंचभैया व रामकुमार वर्मा जिया, सचिव की जिम्मेदारी बेमेतरा निवासी अरविंद सिंह वर्मा को दी गई। वहीं मंत्री साजा निवासी रोहित वर्मा, मीडिया प्रभारी बेमेतरा के घनश्याम वर्मा को बनाया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद वर्मा बेरा, चैनसिंह वर्मा खैरझिटी, शत्रुहन वर्मा लोलेसरा, टोपेन्द्र वर्मा रजकुड़ी, लोकेश वर्मा निनवा, गोरेलाल चंद्राकर खम्हरिया, जरब चंद्राकर खैरा, भूपेन्द्र चंद्राकर बनशापुर, तुलसी राम अमचो, लेखराम वर्मा नांदघाट, रामगोपाल वर्मा अमलीडीह, नंदकुमार वर्मा सेमरिया, यशवंत वर्मा गोड़गिरी, प्रेमलाल वर्मा भिंभौरी, दुर्गा टिकरिहा सिलघट, घनश्याम चंद्राकर, देवेंद्र वर्मा बारगांव, रामेश्वर वर्मा बलौदी को बनाया गया।  

कुर्मी समाज के युवा जिलाध्यक्ष बेमेतरा के भुवनेश्वर चंद्राकर व महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सत्यभामा परगनिहा देवादा को निर्विरोध सर्व सम्मति से बनाया गया।


अन्य पोस्ट