बेमेतरा

नगर में विकास कार्य नहीं, विरोध में बंद
05-Sep-2023 8:03 PM
नगर में विकास कार्य नहीं, विरोध में बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 5 सितंबर। नगर पंचायत भटगांव में सोमवार को नगर के व्यापारी संघ आम नागरिक गण द्वारा नगर विकास के लिए विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय पूर्ण नगर बंद का आयोजन किया गया।

स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय का पुतला दहन किया गया, ज्ञात हो कि तहसील भटगांव के छत्तीस पटवारी हल्को में से बाइस पटवारी हल्का अलग कर के सरसीवां तहसील बनाया गया हैं, सरसीवां तहसील में भटगांव क्षेत्र के नजदीक तीन से पांच किमी दूरी के गांवो को जोड़ दिया गया हैं, जबकि उक्त गांव से सरसीवां की दूरी दस से पंद्रह किमी की हैं।

इसी तरह से भटगांव को विकास की दौड़ से दूर रखा गया है, मुख्य्मंत्री द्वारा भटगांव में घोषित उप पंजीयक कार्यालय को प्रारंभ नहीं किया गया हैं, जबकि उसी के साथ घोषित नप सरसीवां तहसील कार्यालय सरसीवां गिरौधपुरी में एसडीएम कार्यालय ग्राम पंचायत पवनी को नप का दर्जा दे दिया गया हैं।

इस तरह नप भटगांव से सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं, विधायक चंद्रदेव राय का हाथ इस विषय पर  स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगो में आक्रोश साफ नजर आ रहा हैं, इन्हीं सब अन्याय के खिलाफ समस्त व्यापारी संघ, समस्त नगर वासी, एवं आसपास ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधिगण द्वारा नगर बंद रहा, जो कि पूर्णत सफल रहा। सुबह से ही नगर में एक भी प्रतिष्ठान नहीं खुली,जो कि रात्रि नौ बजे तक बंद रहा।

बस स्टैंड के सभा स्थल में सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण आम नागरिक उपस्थित रहे, दिन भर कई वक्ताओं द्वारा बंद के समर्थन में बाते रखी गई, सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि दलगत भावना से ऊपर उठकर इस बंद को समर्थन देने के लिए दिन भर उपस्थित रहे। अधिवक्ता संघ ने भी नगर बंद का समर्थन किया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, सुरेंद्र पटेल, संजीव गुड्डा साहू, भूषण श्रीवास, रमाकांत पांडेय,रूपेंद्र केसरवानी, गेंदराम निराला,धीरज चंदन सिंह,कृष्ण कुमार नामदेव,हमराज देवांगन,पुष्पराज केसरवानी, बिट्टू साहू,नारायण देवांगन, टाइगर कुर्रे, बहरता राम सायतोड़े, विजय साहू, गिरजा शंकर साहू, छेदी नामदेव, हरबंशी देवांगन,तथा सभी गणमान्य उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट