बेमेतरा

कोबिया व सिंधौरी वार्ड में जल जमाव, डेंगू, मलेरिया का खतरा
31-Aug-2023 4:38 PM
कोबिया व सिंधौरी  वार्ड में जल जमाव, डेंगू, मलेरिया का खतरा

बेमेतरा, 31 अगस्त। शहर में अनेक स्थानों पर जलभराव होने से मलेरिया व डेंगू का खतरा बढऩे लगा है। शहर के कोबिया व सिधौरी वार्ड में जल जमाव के कारण मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं।

रहवासियों ने बताया कि कोबिया तिगड्डा से कोबिया के रास्ते में आंगनबाड़ी केन्द्र के समाने निकासी नहीं होने की वजह से राहगीरों, आंगनबाड़ी में आने वालों व रहवासियों को दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

इसी तरह सिधौरी वार्ड में जिग-जैग रोड के दोनों तरफ व नेशनल हाइवे के किनारे जलभराव है। फिलहाल जिला अस्पताल में तीन सैंपलों की जांच में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में संभावित मरीजों के लक्षण के आधार पर टेस्ट किये जाने पर तीन मरीजों का सेेम्पल डेंगू संक्रमित होना पाया गया था। इसके बाद तीनों मरीजों के सेम्पल की जांच दुर्ग के शासकीय लैब में कराई गई थी। इनमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। हालांकि उक्त मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुका है।

दवा का छिडक़ाव हो रहा - सीएमओ

जिला मुख्यालय में मच्छर का प्रकोप बढऩे और इससे होने वाले रोग के रोकथाम के लिए किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी लेने पर नगर पालिका सीएओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शहर में दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट