बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा और एसपी भावना गुप्ता ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए बैठक ली।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था संबंधी आपसी समन्वय, रणनीति एवं विचार-विमर्श कर सतर्क होकर काम करने और अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने को कहा। खास कर हाल ही में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे में शामिल लोगों व समूहों आदि की पहचान कर सख्त कार्रवाई करें। लाइसेंसी हथियारों से संबंधित मामलों में समय-समय पर ज्वाइंट वेरिफिकेशन करते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान धन-बल के इस्तेमाल पर कड़ी निगरानी रखने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया।
कलेक्टर एल्मा ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करें। जिले में अवैध गतिविधियों वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर अधिकारी सख्त कार्रवाई करें। ताकि आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति सकारात्मक माहौल बने।
जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर से प्राप्त आदेशों पर सक्रियता दिखाते हुए पालन सुनिश्चित करें। जिले में होने वाली किसी भी तरह की घटना के बारे में उच्च अधिकारियों सहित कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए।
एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि बेहतर टीम वर्क, सतत संवाद और जन सहयोग का क्रम सतत जारी रखा जाए। जिले की सीमा, आपराधिक गतिविधियों और अवैध शराब के मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस अवसर पर अपर कलक्टर अनिल बाजपेयी, सीएल मार्कण्डेय, एएसपी पंकज पटेल आदि उपस्थित थे।


