बेमेतरा
नौकरी पाने अभ्यार्थी पहुँचे परीक्षा देने, कुछ सवालों में उलझें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त। छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (व्यापम) द्वारा रविवार को प्रथम पाली में पर्यवेक्षक (खुली सीधी भर्ती) परीक्षा लिया गया। प्रथम पाली में 5836 परीक्षार्थियों में से 4931 उपस्थित रहे वहीं 905 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में स्कूल 655 परीक्षार्थियों में से 427 परीक्षार्थी मौजूद रहे। वहीं 228 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
रविवार को व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जिले में अंतर्गत कुल 18 परीक्षा केन्द्र में लिया गया जिसमें बेमेतरा जिला मुख्यालय में पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर कालेज, लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय , शास. बालक उच्चतर माध्य विद्यालय, स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, के आलवा ग्राम जेवरी, जेवरा, कठिया-रांका, बावामोहतरा, कारेसरा, के उच्चतर विद्यालय, बेरला में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय नवीन कॉलेज, शासकीय कन्या व बालक उ.मा. विद्यालय, शासकीय उ.मा. विद्यालय सरदा, एलॉन्स पब्लिक स्कूल, एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा में परीक्षा लिया गया, जहां पर प्रथम पाली के दौरान 5836 परीक्षार्थी में से 905 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान उडऩ दस्ता की टीम ने केन्द्रों का निरीक्षण किया। केन्द्रों में नकल के प्रकरण नहीं पाया गया।
पर्चे देखकर परीक्षार्थियों के खिले चेहरे, कहीं फंसे
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षक खुली भर्ती परीक्षा में पर्चे देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षार्थी ममता चन्द्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ से सम्बंधित प्रश्न बहुत सरल आये थे जिसमें वीरनारायण सिंह कहा के जमींदार थे, महानदी का उद्गम स्थल कहाँ है, बेरोजगारी भत्ता योजना, छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के संस्थापक कौन है जैसे प्रश्न को हल करने में आसान हुआ। जिला में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें 6600 परीक्षार्थी नामांकित है।


