बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त। ग्राम हसदा में कांग्रेस का बूथ चलो अभियान आयोजित हुआ। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शहर से लेकर ग्रामीण जनता आर्थिक रूप से मजबूत हुई है। ग्राम हसदा में गली सीमेंटीकरण लागत 15 लाख रुपए की आधारशिला रखी।
छाबड़ा ने कहा कि पौने 5 सालों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों से लेकर शहर की तस्वीर बदल गई है। यह काम सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव हुआ है। कांग्रेस की सरकार 2018 में 36 वायदे के साथ आयी थी। उसमें से अधिकतर वायदे पूरे हो गये है। 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को 68 सीटें देकर सरकार बनाने का मौका दिया।
उन्होंने सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि किसानों की चिंता अगर कोई करता है तो वह किसान के बेटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते हैं। विधायक छाबड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम हसदा एवं गोडगिरी के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन, विनोद परगनिया, आशीष परगनिया, बबला वर्मा, राजेश चंदेल, कुशाल नायक, खेमलाल वर्मा, उदेराम साहू, सुनील पूरी गोस्वामी, मेघनाथ निर्मलकर, भक्तु पाल, शिवनाथ साहू, इतवारी राम साहू, अलख राम पाटिल, मानव बेग, गजानद जोशी, सुदामा पाल, अजय कुर्रे, हरिश साहू, तीरथ साहू, संतोष साहू, आदि मौजूद थे।


