बेमेतरा

राखी के लिए बाजार में बढऩे लगी रौनक
27-Aug-2023 2:35 PM
राखी के लिए बाजार में बढऩे लगी रौनक

मुहूर्त को लेकर असमंजस की स्थिति 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अगस्त।
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन के मौके पर इस साल सावन माह की पूर्णिमा की शुरुवात भद्रा के साथ होगी। हिंदू पंचाग के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 1 मिनट तक भद्रा रहेगी। भद्रा में राखी बांधना शुभ नही माना जाता। वैसे पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी।

इसीलिए इसी दिन की भी सावन पूर्णिमा माना जाएगा। यानी इस बार रक्षाबंधन का पर्व दो दिनों का होगा। इसलिए लोगों में उत्तम मुहुर्त को लेकर असमंजस स्थिति बनी हुई है। हालांकि जानकारों के अनुसार 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर वह मानना उचित होगा। राखी के लिए बाजार में रौनक नजर आने लगी है। शहर के नवीन बाजार सहित प्रमुख स्थानों में राखी की दुकान खुल चुकी है जहां ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। 

परंपरागत रेशम की डोर वाली राखी के अलावा फैंसी राखियां की मांग बनी हुई है ,साथ ही सोने चांदी की राखी भी मौजूद है। राखी के अलावा डिब्बा बंद मिठाई, गिफ्ट सामग्री की दुकान में भी चहल-पहल बड़ी है। हिंदू धर्म में सावन माह की पूर्णिमा तिथि का वहां अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बंद कर उसकी सलामती की कामना करती है, तो उसका तिलक कर आरती उतारने के प्रसाद हाथ की कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा करती है, बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उसे यथासंभव भेंट प्रदान करते हैं। इस प्रकार रक्षाबंधन का पर परिजन खुशी के साथ मनाते हैं।

यात्री बसों में बढ़ी भीड़ 
त्यौहार के पहले लोगों के एक-दूसरे के यहां आने-जाने के चलते यात्री बसों में खचाखच भीड़ होने लगी है। अधिकांश रुट की बसों में क्षमता से अधिक यात्री बिठाए जा रहे हैं। त्यौहार को लेकर जनमानस उत्साह का माहौल बना हुआ है।

कई शुभ योग बनेगा 
रक्षाबंधन के दिन आयुष्मान योग , बुधादित्य योग , वासी व सुनफा योग , बन रहा है। आयुष्मान योग अपने नाम के अनुरूप भाई-बहन को लंबी उम्र का वरदान प्राप्त करेगा। साथ ही रवि योग के साथ बुधादित्य योग और शतभिषा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। यह दुर्लभ संयोग समृद्धिदायक व राजयोग का लाभ देने वाला है।
 


अन्य पोस्ट