बेमेतरा

भाजयुमो कर रहे लगातार युवाओं से संपर्क
26-Aug-2023 10:33 PM
भाजयुमो कर रहे लगातार युवाओं से संपर्क

भटगॉव, 26 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी का हर एक पदाधिकारी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफ़ी सक्रिय नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सारंगढ बिलाईगढ़ के जिला महामंत्री ठा.धीरज चंदन सिंह कई महीनों से भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नव मतदाताओं से संपर्क अभियान के तहत् लगातार जिला प्रवास कर रहे। सारंगढ़ क्षेत्र के कोसीर बालपुर लेंध्रा क्षेत्र में युवाओं के बीच बाजार हाट,कालेज में पहुंचकर नव मतदाताओं से रूबरू होकर उन्हें मतदान की महत्व बताकर मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे हैं तथा अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा सारंगढ़ जिला मुख्यालय में होने वाली नव मतदाता संपर्क अभियान एवम अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में आने की अपील भी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में कोसीर भाजपा के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री सुखराम अनंत, परिमल चंद्रा जी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विस सारंगढ़ युवा मोर्चा प्रभारी जैमिनी गुप्ता,युवा मोर्चा कोसीर के अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा, गुनगुन साहू, गीतेशकांत देवांगन, एवं युवा मोर्चा की टीम उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट