बेमेतरा

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
25-Aug-2023 3:58 PM
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अगस्त। 
नेशनल हाईवे में बुधवार की रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक के साथ बैठे अन्य युवक को गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी हो कि नेशनल हाईवे में बेमेतरा सिमगा मार्ग पर चोरभटठी बायपास के पास बुधवार की रात में हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक डीमल दास भारती 38 साल पिता होमदास भारती ग्राम करही व साथी रोशन कोशले गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हादसे के बाद दोनों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने डीमल भारती की मौत होने की पुष्टि की। 

जांच के बाद शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया था। मृतक के शव का गुरूवार को पीएम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन धनेश भारती ग्राम करही निवासी की रिर्पोट पर अज्ञात वाहन चालक ने धारा 279,337, 0 304 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा है। 

बताया गया कि मृतक राज मिस्त्री का काम करता था, जो अपने गांव करही से बेमेतरा की तरफ आने के लिए मोटर सायकल से अपने साथी के साथ रवाना हुआ था कि जिला मुख्यालय पहुंचने से पूर्व सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं घायल का उपचार किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट