बेमेतरा

सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने लगी प्रदर्शनी
25-Aug-2023 2:26 PM
सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने लगी प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अगस्त।
शहर में नवीन बाजार के पास जनसंपर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके जरिए सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई गई योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

एलडीए वैन के जरिए जिले के सभी ब्लॉकों की तकरीबन 118 ग्राम पंचायतों, हॉट बाजारों में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। इसके साथ ही निशुल्क प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है।

वैन गांवों में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी मदद कर रही है। यह प्रदर्शनी सबसे पहले मई महीने में जिले के विकासखंडों में लगाई गई थी। यह प्रदर्शनी का दूसरा चरण है, जो जिला मुख्यालयों में लगाई गई है।

 


अन्य पोस्ट