बेमेतरा

सरकारी जमीन के नाम पर दो बैंकों ने दिया लोन
23-Aug-2023 3:33 PM
सरकारी जमीन के नाम पर  दो बैंकों ने दिया लोन

बेमेतरा, 23 अगस्त। नवागढ़ ब्लॉक में फर्जी लोन लेने का रिकार्ड पुराना है। अब तक भूस्वामी बदलकर फर्जीवाड़ा किया जाता था। इस बार तो जो जानकारी ऑनलाइन निकली है वह चौंकाने वाली है। 

नवागढ़ में खसरा नं. 1026 में 7 दशमलव 2000 हेक्टेयर जमीन पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक ने लोन दिया है यह जमीन रिकार्ड में सरकारी है। लगभग इस सत्रह एकड़ जमीन में आबादी का आबंटन हो चुका है। लोगों के पास जमीन का पट्टा भी है।


मंगलवार को एक पट्टाधारी जब लोन लेने बैंक गया तो उसे बताया गया कि इस जमीन पर ऋण है यह पूरा बंधक है। इस खबर के बाद वह इस क्षेत्र के रहवासियों के पास गया। इसके बाद लोग अपनी जमीन तलाशने में भीड़ गए हैं। बैंक ने लोन देते समय चूक की या रिकार्ड में बंटाकन त्रुटि के चलते पूरा रकबा बंधक हो गया, जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

फर्जी लोन का पुराना नाता 
नवागढ़ विधानसभा में दूसरे की जमीन पर भूस्वामी बदलकर फर्जी लोन लेने के एक नहीं सैकड़ों प्रमाण है। कुछ की कहानी भी अजीब है। मारो में लगभग एक दर्जन किसानों के नाम पर फर्जी लोगो ने बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा लेवाई भाटापारा से लाखो के लोन लिए। जब किसानों ने जमीन की रिकार्ड निकलवाया तो बंधक होने की जानकारी मिली। बेमेतरा पुलिस की सूचना पर भाटापारा ग्रामीण थाना में अपराध भी दर्ज हुआ बाद में कर्ज माफी योजना में मामला रफा-दफा हो गया। इस विधानसभा के लगभग हरेक बैंक में एक न एक फर्जीवाड़ा जमीन लोन का हुआ है। इस बार रकबे को लेकर मामला रोचक हो गया है।

जांच कराएंगे -अनुविभागीय अधिकारी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमाशंकर बांधे ने कहा कि सत्रह एकड़ जमीन एवं अन्य पट्टाधारियों की जमीन बंधक होने की जांच कराता हूं।


अन्य पोस्ट