बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अगस्त। फेडरेशन के समर्थन में जिले के अस्पतालों में पदस्थ 150 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। हडताल पर जाने से जिले में स्वास्थ विभाग का काम काज प्रभावित हुआ है। जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में 6 डॉक्टर समेत 22 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। बता दें कि संगठन 5 सूत्रीय मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
जयस्तंभ चौक में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। सभी ने अपनी मांग व काम की अधिकता को देखते हुए अपनी पांच सूत्रीय मांगों को जयाज ठहराते हुए सरकार से उसे पूरा करने की मांग रखी।
हड़ताल पर 157 नियमित व 4 संविदा स्टाफ भी गए
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 438 नियमित कर्मचारियों में से 157 कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इनमें 16 संविदा स्टाफ में से 4 शामिल हैं। जिला अस्पताल में कार्यरत मेडिसिन विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, तीन चिकित्सा अधिकारी, 14 स्टाफ नर्स, तीन ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक समेत 22 कार्यरत आज से हडताल पर हैं। इतनी संख्या में स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने का असर जिला अस्पताल के कामकाजों में देखा गया है।
पदाधिकारी योगेन्द्र भार्गव, विनोद वैष्णव, गुरू प्रसाद देवागन, प्रकाश भारती ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से लगातार ठोस आश्वासन के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने से कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ व प्रदेश संघ के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल में विभाग के महत्वपूर्ण कैडर के साथ भेदभाव के कारण ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, डॉक्टर, एनएचएम, वाहन चालक व अन्य हड़ताल जारी रखने के लिए बाध्य हैं।


