बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अगस्त। जनपद पंचायत नवागढ़ के मेजबानी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जनपद पंचायत के अध्यक्ष सहित किसी भी पदाधिकारी का नाम शुभारंभ कार्ड में नहीं है, जनपद पंचायत द्वारा बनवाए गए आमंत्रण कार्ड में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के मुख्य आतिथ्य, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर साहू, नपा उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव, अमित जैन, वीरेन्द्र जायसवाल एवं सभी पार्षदों के विशिष्ट आतिथ्य में 21 से 24 अगस्त तक चलने वाले छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में सोमवार को शुभारंभ होगा।
जनपद पंचायत के मेजबानी में हो रहे इस आयोजन में जनपद अध्यक्ष सहित किसी पदाधिकारी का नाम नहीं है, एक जनपद सदस्य ने कहा की मैदान के पहले जो खेल हो रहा है यह यह ठीक नहीं है। सीईओ से बैठक में जवाब लेंगे।


