बेमेतरा

हड़ताल पर गए शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, मंगाया ब्यौरा
20-Aug-2023 4:20 PM
हड़ताल पर गए शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, मंगाया ब्यौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त।
पूर्व सेवा गणना कर सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे जिले के 156 सहायक शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी की जा रही है। 

ज्ञात हो कि कि बेमेतरा ब्लॉक के 4 सहायक शिक्षक एवं साजा ब्लॉक के 152 सहायक शिक्षक अपने संगठन छग सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक फेडरेशन के समर्थन में ब्लॉक में हड़ताल पर हैं। संगठन के अनुसार उनकी पूर्व सेवा गणना करते हुए सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति का निराकरण करने, 20वर्षों की अवधि में पूर्ण पुरानी पेंशन प्रदान करने, क्रमोन्नत वेतन प्रदान करने की मांगों को ब्लॉकों में धरना देने के बाद बीते 13 अगस्त को आक्रोश रैली रायपुर में शामिल हुए थे।

सहायक शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के कारण संबधित स्कूलों में 12 अगस्त से पढ़ाई प्रभावित हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा हडताल पर जाने वाले सहायक शिक्षकों का ब्यौरा तैयार कर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रस्तुत किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा के अनुसार उच्च कार्यालय द्वारा हड़ताल पर जाने वाले शिक्षको की जानकारी मांगी गई है, जिसका ब्यौरा भेजा गया है। आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट