बेमेतरा

चोरी हुए टुल्लू पंप, तांबे का तार सहित पकड़े गए 3 आरोपी
20-Aug-2023 4:16 PM
चोरी हुए टुल्लू पंप, तांबे का तार सहित पकड़े गए 3 आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अगस्त।
खेत में बने कच्चे मकान से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए सामान बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेंदूभाटा निवासी राम पाठक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीजी कॉलेज के पास उसने ईंट व टीन का झोपड़ी बनाया था, जिसमें लोहे का गेट लगा हुआ था। बीते 12 से 14 अगस्त के मध्य में अज्ञात आरोपी ने ताला तोडक़र एक पुराना टुल्लू पंप कीमत करीबन 3,000 रूपये, एक नग पुराना कटर मशीन कीमत 2,000 रूपये, इलेक्ट्रिक वायर कीमत 5,000 रूपये सहित कुल 10,000 रूपये की चोरी कर ली। 

रिपोर्ट पर थाना में धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया। मुखबिर की सूचना पर दीपक ढीमर (22), शेखर ध्रुव (22), अजय धीवर (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एक पुराना टुल्लू पंप, एक नग पुराना कटर मशीन, तांबे का तार 2 किलो बरामद किया गया। 


अन्य पोस्ट