बेमेतरा

4469 बेरोजगारों को भत्ता लेने में रूचि पर कौशल विकास पर उदासीनता, सिर्फ 198 ही ले रहे प्रशिक्षण
19-Aug-2023 3:00 PM
4469 बेरोजगारों को भत्ता लेने में रूचि पर कौशल विकास पर उदासीनता, सिर्फ 198 ही ले रहे प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अगस्त।
जिले के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता लेने में रूचि है लेकिन वे कौशल विकास पर उदासीन नजर आ रहे हैं। बता दें कि शासन द्वारा भत्ता का लाभ लेने वाले हितग्राही युवाओं को कौशल विकास कराने के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। जिले में चार हजार से अधिक भत्ता लेने वाले बेरोजगार हैं पर कौशल विकास का लाभ लेने वाले भत्ताधारकों की संख्या दो सैकड़ा से भी कम है।

जिले के ही हितग्राही अपनी दिक्कतों को सामने रख प्रशिक्षण लेने से पीछे हट रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार को बेरोजगारी भत्ता के लिए निर्धारित मापदंड से पंजीयन करने वाले पात्र बेरोजगारों को भत्ता देने के साथ ही 2 साल की अवधि में कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार के लिए योग्य बनाना है। जिले में जारी प्रक्रिया के दौरान बेमेतरा जनपद के 949, बेरला जनपद के 922, नवागढ़ जनपद के 974, सजा जनपद के 1029, बेमेतरा नगर पालिका के 162, थान खमरिया नगर पंचायत के 44, नवागढ़ पंचायत के 83, साजा नगर पंचायत के 30 ,परपौड़ी नगर पंचायत के 18, देवकर नगर पंचायत के 40, मारो नगर पंचायत 29 आवेदक सहित कुल 4469 आवेदको को बीते दिनों 2 करोड़ 8 लाख 60 हजार रुपए जारी किए गए।

2 तारीख को हुए रोजगार मेले में नहीं दिखाई रुचि 
बताना होगा कि जिले के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बिते2 अगस्त को लाइवलीहुड कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेला में भत्ता लेने वाले पहुँचे थे पर भत्ता काट जाने की आशंका को देखते हुए कुछ ने कदम पीछे हटा लिया।

लाइवलीहुड कॉलेज में तीन ट्रेड में जीरो 
जिले में पात्र आवेदकों को लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित विभिन्न कोर्स का प्रशिक्षण देकर निर्भर बनाया जाना है। इस कॉलेज में बीते 6 जून से अल्टरनेटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल 3 का कोर्स संचालित किया जा रहा है, जिसमें 18 हितग्राही शामिल हैं। इसका एक और बैच 28 जून को प्रारंभ किया गया, जिसमें 14 हितग्राही हैं। कस्टमर केयर एसोसिएट्स का एक बैच बीते 21 अप्रैल को प्रारंभ किया गया था व दूसरा बैच 12 जून को प्रारंभ किया गया। दोनों में हितग्राही प्रशिक्षण लेने वालों की संख्या निरंक है। इसके अलावा 29 मई को डोमेेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का बैच 18 अक्टूबर को प्रारंभ किया गया, जिसमें 30 हितग्राही हैं। वहीं इसी कोर्स का 28 जून को दूसरा बैच प्रारंभ किया गया है, जिसमें 28 हितग्राही हैं।

रिटेल सेल्स एसोसिएट बनने का मन ही नहीं 
रिटेल सेल्स एसोसिएट का बैच बीते 21 अप्रैल को प्रांभ किया, जिसमें एक भी प्रशिक्षु नहीं है। वहीं सिलाई मशीन का कोर्स संचालित किया जा रहा है, जिसमें 22 प्रशिक्षु हैं। जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में बेरोजगारी भत्ता लेने वाले केवल 112 हितग्राही कौशल विकास योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रीशियन सहायक के 26 व आईटीआई बेरला में संचालित डाटा एंट्री ऑपरेटर के संचालित कोर्स में 60 हितग्राही लाभ ले रहे हैं। जिले में कुल 198 भत्ताधारी ही लाभ ले रहे हैं। 

जबकि जिले में भत्ता पाने वालों की संख्या 4469 से अधिक हैं।

सभी की काउंसिलिंग की जा रही है 
लाइवलीहुड कॉलेज प्रभारी रोशन वर्मा ने बताया कि भत्ता लेने वालों को दो साल में प्रशिक्षण लेना है। सभी की काउसलिंग की जा रही है पर विभिन्न कारणों की वजह से प्रशिक्षण नहीं ले पाने की बात कहते हैं।


अन्य पोस्ट