बेमेतरा

विद्यार्थियों को कॉलेज पढ़ाई के लिए घर छोडऩे से मुक्ति मिलेगी-रविन्द्र चौबे
18-Aug-2023 2:48 PM
विद्यार्थियों को कॉलेज पढ़ाई के लिए घर छोडऩे से मुक्ति मिलेगी-रविन्द्र चौबे

देवरबीजा में नवीन शास. कॉलेज का शुभारंभ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अगस्त। 
स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने विगत दिवस जि़ले के ग्राम देवरबीजा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक आशीष छाबड़ा ने की। पंचायत मंत्री चौबे ने कहा कि कॉलेज प्रारंभ होने से यहां के विद्यार्थियों को कॉलेज पढ़ाई के लिए घर छोडऩे से मुक्ति मिलेगी। क्षेत्र के विद्यार्थियों को राहत महसूस हुई है।

देवरबीजा के नागरिकों की पुरानी मांग अब पूरी हुई। उन्होंने कहा कि इसी महीने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सभी किसानों के खातों मे बोनस की राशि भी आएगी। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि देवरबीजा क्षेत्र को नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारम्भ होने से बहुत बड़ी सौगात मिली है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरादेव लाल वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा, बंशी पटेल, जनपद पंचायत सदस्य बेरला केशर सोरी, सरपंच सुनीता नोहर देवांगन आदि उपस्थित थे।

118 छात्रों के लिए सीट उपलब्ध
नवीन शासकीय महविद्यालय में 118 छात्रों के लिए सीट उपलब्ध है। वहीं सेटअप के अनुसार 2 कार्यालय कर्मचारी, 11 शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान में यहां 5 शिक्षक हैं। महाविद्यालय में 3 संकाय की पढ़ाई कराई जाएगी। जिसमें बीएससी, बायो और मैथ्स, वाणिज्य और कला संकाय का शिक्षण कार्य कराया जायेगा। इन सभी के लिए 4 फैकल्टी उपलब्ध है।

विकास कार्यों की भी रखी नींव  
मंडी बोर्ड सीसी रोड व मंडी बोर्ड हाट बाजार का लोकार्पण किया। 152.14 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें सुगम सडक़ योजना कोदवा सीसी रोड के लिए 19.73 लाख, मानियारी सीसी रोड के लिए 19.73 लाख, साहू समाज भवन निर्माण के लिए 5 लाख व कुमारी देवी चौबे खेल मैदान में मिनी स्टेडियम एवं व्यावसायिक परिसर के लिए 107.68 लाख रूपये शामिल है।
 


अन्य पोस्ट