बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अगस्त। ग्राम डगनिया (ब) में सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक आशीष छाबड़ा ने किया। छाबड़ा ने कहा कि स्काउट गाइड कार्यक्रम पर ग्राम डगनिया आना हुआ था। उस समय लोगों ने मांग की थी कि गांव में सामुदायिक भवन का अभाव है। सार्वजानिक उपयोग के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए। उन्होंने तत्काल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी थी।
आज सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन बनकर तैयार है, जिसका आज हम सभी ने मिलकर लोकार्पण किया है। छाबड़ा ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों के अनुरूप काम कर रही है।
उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर सुगम सडक़ योजना अंतर्गत सीसीरोड़ निर्माण 20 लाख, शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण 2.50 लाख, मुक्तिधाम में शेड सह प्रतीक्षालय निर्माण, खेल मैदान में हाईमास्ट निर्माण कराने की घोषणा की। इस अवसर पर टीआर साहू, प्रवीण शर्मा, मौजीराम साहू, मिथलेश वर्मा, दरबारी राम साहू, रामखिलावन साहू, छगन साहू, तारण निर्मलकर, जागरखन साहू, मोहित साहू, मोतीम साहू, गणेश साहू, थुकेल साहू, सहदेव साहू, दिलहरण साहू, रवि रजक, लेखाकुमार साहू, रामकुमार साहू, देवकुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, गिरवर साहू, मनोज साहू, सागर साहू, एवन साहू, गंगे साहू, पचराम साहू, खेलावन साहू, हिरण कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।


