बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अगस्त। शहर में हर तरफ घर, दुकान,सब्जी -भाजी, बेचने वाले से लेकर गली-मोहल्लों में लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लिए नजर आये, तस्वीरें भी साझा की। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे बेमेतरा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह ;13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 के दौरान आज 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान से लोग जुड़े रहे है। यह सिलसिला आगामी15 अगस्त तक चलेगा।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिलेवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत हिस्सा लेने की अपील की है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एल्मा ने कार्यक्रम के सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। उसी का परिणाम है कि आज बेमेतरा शहर में हर तरफ घर, दुकान, सब्जी भाजी, फल बेचने वाले, निजी कार्यालय सहित गली.मोहल्लों में लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति नागरिकों का प्यार उमड़ा। उन्होंने तिरंगा को हाथों में लेकर तस्वीरें साझा की। सेल्फी खींचते लोग देखें गए। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध है।
इस अभियान की जिले स्तर पर संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर और सहायक नोडल अधीक्षक आशुतोष गुप्ता होंगे। सी-मार्ट में विक्रय हेतु झंडा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी महाप्रबंधक जिला उधोग एवं व्यापार केंद्र को दी गयी है। सी-मार्ट में झंडा विक्रय हेतु उपलब्ध है। देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाक विभाग भी झंडा विक्रय हो रहा है। हर घर तिरंगा भारत की आजादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्थागत रूप में अधिक रहा है। आजादी के 76वें वर्ष के दौरान एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।


