बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त। समाधान महाविद्यालय में चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग, नये कोर्स पी.जी. डिप्लोमा इन योग एवं फिलोसॉफी एवं डी.सी.ए. का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से डॉ. प्रीतालाल संचालक महाविद्यालय विकास परिषद्, एवं अति विशिष्ट अतिथि डॉ. शारदा शर्मा (अम्बा दीदी) अमरकंटक सम्मिलित हुए एवं चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग के सलाहकार डॉ. साधन भट्टाचार्य, डॉ. संकेत ठाकुर, निताशा सोम त्यागी, कल्पेश वरु एवं श्री सुरेंद्र पाल उपस्थित हुए।
इस अवसर पर शिक्षा शोध संस्थान अभ्युदय अछोटी एवं मानवतीर्थ बेमेतरा के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर डॉ अवधेश पटेल द्वारा किया गया उन्होंने अपने संचालन के दौरान महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक की कार्य को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत के द्वारा व श्रद्धेय बाबा नागराज के कर कमलों द्वारा किया गया। चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग के लक्ष्य और कार्यक्रम की जानकारी एडमिन उमेश राजपूत एवं विभाग प्रभारी स्वीटी मलिक ने दिया और योग कि जानकारी सहा. प्राध्यापक लक्ष्मीनारायण साहू ने दिया। कार्यक्रम के आगे उद्बोधन में मानवतीर्थ से डॉक्टर साधन भट्टाचार्य ने अनुभव साझा किया और बताया कि मैंने अभी कॉलेजों में ऐसा अनुशासन कहीं नहीं देखा है जैसा इस महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र में निहित है।
सामान्य शिक्षा के साथ जीवन विद्या व मूल्य शिक्षा दी जा रही है। यह अभिनव प्रयोग है जो समाज को जोडऩे का सशक्त माध्यम है। कल्पेश वरु ने कहा कि आज समाज में आवेश की प्रमुखता दिख रहा है हमारे समाज व परिवार के बच्चों को अच्छे वातावरण उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस दर्शन के शिक्षा में सफल क्रियान्वयन से ही समस्या का निराकरण किया जा सकता है। इसके पश्चात सुरेंद्र पाल ने महाविद्यालय के निरंतर सफलता की कामना व्यक्त किये।
डॉ. प्रीतालाल अध्यक्ष संचालक महाविद्यालय विकास परिषद दुर्ग विश्वविद्यालय ने कहा कि मैं इस गरिमामय कार्यक्रम सभी के बीच पहुंचकर गौरवान्वित हूं इस महाविद्यालय में जो मूल्य शिक्षा दी जा रही है।
वह वर्तमान समय में युवाओं के मार्गदर्शन के रूप में प्रासंगिक है इसके साथ ही जीवन विद्या और मूल्य शिक्षा से परिचित होने के अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए सब को आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन ने महाविद्यालय को ए ग्रेड मिलने पर बधाई दिया और कहा कि महाविद्यालय के संचालन में आने वाले कठिनाइयों का उल्लेख किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि यह कॉलेज छत्तीसगढ़ के अन्य कॉलेजों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा इस कॉलेज में आज एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। अल्प समय में समाधान महाविद्यालय का नाम सम्मान से लिया जा रहा है यह गौरव का विषय है। योग आयोग के अध्यक्ष होने के नाते मेरा उद्देश्य व कार्य योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करना है योग व्यक्ति के अंदर अनुशासन पैदा करता है, जो योग करेगा निरोगी होगा। जिन मूल्यों को लेकर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है उसमें योग की निश्चित भागीदारी है। इस अवसर महाविद्यालय सभी सहायक प्राध्यापक गण एवं अन्य कर्मचारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


