बेमेतरा

उद्योग नहीं चाहिए, जनसुनवाई में रखें पक्ष
10-Aug-2023 3:19 PM
उद्योग नहीं चाहिए, जनसुनवाई में रखें पक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त।
झिरिया बिटकुली में स्थापित होने वाले नेविक स्टील प्लांट के लिए 11 अगस्त को होने वाली जनसुनवाई के लिए बीते दिवस डीएसपी कौशल्या साहू, तहसीलदार परमानंद बंजारे एवं नायब तहसीलदार जयंत पटले के ग्रामीणों की बैठक ली। ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि जनसुनवाई के दिन ग्रामीण जन उपस्थित होकर अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर ग्रामवासियों से अपील की गई कि जनसुनवाई में ग्रामीण जन अपनी बातें, पक्ष शांति पूर्ण रूप से रखें। ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। ग्रामीणों को समझाया गया कि जनसुनवाई में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता। यह केवल एक प्रारंभिक प्रक्रिया है और अंतिम निर्णय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लिया जाता है।

क्षेत्रवासियों का विरोध 
प्रस्तावित प्लान्ट का विरोध क्षेत्र के 20 गांव के ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे हैं। गत 7 दिनों के दौरान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय तक पदयात्रा करने के बाद दो बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। बावजूद इसके अब 11 अगस्त को ही सुनवाई कराने का ऐलान प्रशासन द्वारा किया गया है।
 


अन्य पोस्ट