बेमेतरा
बेमेतरा, 10 अगस्त। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा-सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने जिले के कृषकों से अपील की है कि अपनी फसलों का बीमा कराये। किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है। इस अवधि से पहले किसान अपनी फसल का बीमा अवश्य कराये, ताकि जोखिम से बचा जा सके। उन्होंने उप संचालक कृषि को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई की जाती है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, जिले के सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए जिन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की डाटा एंट्री पीपीएस सॉफ़्टवेयर में नहीं की गयी है। वह कर लें। उसकी हार्ड कॉपी जिला निर्वाचन शाखा को भेजें। इस काम में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने 15 अगस्त की अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार 13-15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है। लोग अपने घरों और ऑफिस पर तिरंगा फहराए।


