बेमेतरा

सभी आंगनबाड़ी केंद्र,स्कूल एवं कॉलेज में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन शुरू
10-Aug-2023 2:51 PM
सभी आंगनबाड़ी केंद्र,स्कूल एवं कॉलेज में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन शुरू

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 अगस्त। भारतसरकार और छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोधी जारी दिशा-निर्देश द्वारा गुरूवार 10 तारीख से 12 अगस्त तक (तीन दिन )जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र,स्कूल एवं कालेजों में बूथ लाकर दवा का सेवन कराया जाएगा । इसके बाद 13 अगस्त से 18 अगस्त तक घर-घर जाकर फाईलेरिया की दवा का सेवन कराया जायेगा। इसी प्रकार 19 से 21 अगस्त तक छूटे हुए लोगों को दवा का सेवन कराया जायेगा। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं कराया जायेगा ।

डॉक्टर ज्योति जशाठी ने जानकारी दी कि जिले में 10 से 21 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। उस दिन सभी महत्वपूर्ण जगहों पर बूथ लगाकर लोगों को सामने रहकर दवा का सेवन कराया जाएगा और उनके पहचान चिन्ह लगाया जायेगा। इसके बाद 11 से 21 अगस्त तक घर घर जाकर दवा प्रशासकए लोगों को दवा का सेवन कराएंगे अलग अलग उम्र के लोगों के लिए अलग अलग डोज दिया जायेगा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों,चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले को सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा है।


अन्य पोस्ट