बेमेतरा

कांजी हाउस में पर्याप्त चारा व केयर टेकर भी नहीं, सुरक्षा का भी अभाव
09-Aug-2023 3:13 PM
कांजी हाउस में पर्याप्त चारा व केयर टेकर भी नहीं, सुरक्षा का भी अभाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अगस्त।
जिला मुख्यालय के कांजी हाउस में अभियान चलाकर पकड़े गए मवेशियों के लिए पर्याप्त चारा नहीं है। यहां 24 घंटे तैनात रहने वाला कोई केयर टेकर भी नहीं है, वहीं खेत व दलदली जमीन के पास मौजूद कांजी हाउस में सांप बिच्छू आने का भी डर बना रहता है। इसके साथ ही उनके उपचार के लिए भी कोई इंतजाम मौके पर मौजूद नहीं हैं।

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय के रायपुर रोड, पुराना बस स्टैंड, मुख्यमार्ग, दुर्ग रोड व अन्य स्थानों पर काउकैचर टीम द्वारा सडक पर घूम रहे मवेशियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शहर में पकड़े गए मवेशियों को वार्ड 21 में संचालित कांजी हाउस में रखा गया है। पूर्व में 77 मवेशियों को यहां रखा गया था, जिसमें से 27 को उनके मालिकों ने छुड़ा लिया। 

‘छत्तीसगढ़’की टीम ने जब मौके पर जाकर यहां की व्यवस्थाओं की तफ्तीश की तो यहां मवेशियों को छुड़ाने के लिए निर्धारित दर की सूची नदारद मिली। कांजी हाउस में मवेशियों के देखरेख व जानकारी देने के लिए कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। लोगों ने बताया कि इस तरह की स्थिति हमेशा बनी रहती है।

कमरे को बनाया गोदाम, देखने वाला कोई नहीं 
कांजी हाउस मेें मवेशी खुले आसमान के नीचे बैठे नजर आए। वहीं चारा के नाम पर एक हिस्से में कुछ पैरा रखा हुआ था, जो मौजूद 50 मवेशियों के लिए नाकाफ ी था। चारा पानी को लेकर नगर पालिका में कांजी हाउस इंचार्ज ने बताया कि अंदर कमरे में पैरा भूसा रखा गया है। समय पर सभी मवेशियों को देते हैं।

आसपास खेत हैं सांप-बिच्छू घुसने का खतरा बना रहता है 
शहर के वार्ड 21 के इस कांजी हाउस के आसापास खेत व दलदली जगह होने के कारण कांजी हाउस में जीव जंतुओं के घुसने का का खतरा बना रहता है। कांजी हाउस में 24 घंटे रहने वाले केयर टेकर नियुक्ति करने की भी मांग की जा रही है। 

बहरहाल यहां रखे गए मवेशियों के लिए पर्याप्त दाना, पानी व सुरक्षा का अभाव देखा गया।


अन्य पोस्ट