बेमेतरा
आशीष मिश्रा
बेमेतरा, 9 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बेमेतरा जिले में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवम हाउसिंग बोर्ड की निगरानी में 93 करोड़ 51 लाख 88 हजार रुपए की लागत से 727 स्कूल भवनों का मरम्मत ,एवं 254 अतिरिक्त कक्ष बनाना है,अब तक मरम्मत के जो रुझान सामने आए हैं उसमे गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हंै।
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मक्खनपुर से स्कूल भवन मरम्मत की तस्वीर ग्रामीणों ने ‘छत्तीसगढ़’को भेजकर इस कार्य का विरोध करने का निर्णय लिया है।
जिस छत को तोडक़र नई छत की तैयारी की जा रही है वह छत कितने दिन टिक पाएगी जिसके भार के लिए दो किस्म के ईंट लगाए जा रहे हैं आधे हिस्से में काला आधे में लाल , ईंट की क्वालिटी ऐसी की हाथ लगाए बिना ही डस्ट में तब्दील हो रही है, इस विभाग की निगरानी में लगभग इसी गुणवत्ता के कार्य पूरे जिले में हो रहे है।
जिले में नवागढ़ आगे
सात अगस्त की स्थिति में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष की जो जानकारी मिली उसके अनुसार नवागढ़ ब्लाक में 308 स्कूल के लिए 37 करोड़ 17 लाख 62 हजार की राशि स्वीकृत हुई है जिसमे 216 भवनों का मरम्मत, 92 अतिरिक्त कक्ष है, 185 कार्य जारी है 72 पूरे कर लिए गए हैं 26 अप्रारंभ है 12 के लिए निविदा जारी की गई है, बेमेतरा ब्लाक के 196 स्कूल भवन के लिए 19 करोड़ 42 लाख 8 हजार की राशि स्वीकृत हुई है,128 का मरम्मत ,68 अतिरिक्त कक्ष,94 के कार्य जारी है 80 पूरे कर लिए गए हैं,5 शुरू नही हुए 12 के लिए निविदा जारी की गई है,बेरला ब्लाक में 226 स्कूल के लिए 16 करोड़ 76 लाख एक हजार जारी की गई इसमें 188 भवन का मरम्मत, 38 अतिरिक्त कक्ष , 99 कार्य जारी है 94 पूर्ण कर लिए गए एक अप्रारभ है 31 के निविदा जारी नही हुए, एवम साजा ब्लाक में 251 स्कूल भवनों के लिए 20 करोड़ 16 लाख 17 हजार रुपए स्वीकृत हुए, जिसमे 195 भवनों का मरम्मत,56 अतिरिक्त कक्ष ,102 कार्य जारी है, 106 पूर्ण कर लिए गए 3 अप्रारंभ है 37 के लिए निविदा जारी नही हुए।
जांच के लिए टीम की जरूरत
भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में इस विभाग ने पहले उप स्वास्थ्य केंद्रो का मरम्मत किया था, ग्राम धनगांव में जाकर गुणवत्ता देखी जा सकती है, अब स्कूल मरम्मत की तस्वीर देखने के लिए मकखनपुर से मारो तक दर्जन भर से ज्यादा स्थान है, खरे ने कहा की स्टीमेट एम बी दोनो के साथ काम के जांच के लिए टीम का गठन होना चाहिए, जो भवन सात लाख में बने उन भवनों का मरम्मत बारह लाख में इस विभाग ने नौ की मुर्गी नब्बे का मसाला को सच साबित कर दिया है। जिले में आधी राशि का यदि सही उपयोग हुआ तो स्कूल दर्शनीय हो जाएंगे।
जांच होगी -कलेक्टर
कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि ग्राम मक्खनपुर सहित सभी कार्यों की जांच होगी अभी जानकारी मंगवाता हूँ। अधिकारी नपेंगे -संसदीय सचिव
संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि सोमवार को आरईएस विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मैंने दो टूक कहा है कि लगातार शिकायत मिल रही है, स्टीमेट, एम बी एवं मौके पर हुए कार्य में गड़बड़ी मिली तो अपराध दर्ज होना तय है, जिम्मेदार नपेंगे।


