बेमेतरा

सहकारी बैंक का भवन 35 की जगह 50 लाख में बनेगा - चौबे
09-Aug-2023 2:52 PM
सहकारी बैंक का भवन 35 की जगह 50 लाख में बनेगा - चौबे

 नए भवन में ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी सुविधाएं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अगस्त।
नगर में संचालित सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा का अब अपना खुद का भवन होगा। विधायक व सहकारिता मंत्री रविंद्र चौबे की अनुशंसा पर 50 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया जाएगा, जिसका भूमिपूजन स्वयं मंत्री चौबे ने की। चौबे ने भवन निर्माण से किसानों को होने वाले सहूलियत के बारे में बताया कि भवन निर्माण 35 लाख रुपए में होना था, जिसे बढ़ाकर अब 50 लाख रुपए किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों को कहीं कोई असुविधा नहीं होगी।

भवन में हवा, पानी सहित किसानों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो। बैंक के साथ-साथ एटीएम मशीन की भी सुविधा उपलब्ध हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है।

सहकारिता के जरिये रिकॉर्ड मात्रा में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, ब्याज रहित कृषि ऋण का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने ऋण माफी और धान खरीदी के समर्थन मूल्य 2500 देने की तारीफ की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधि अविनाश चौबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा अध्यक्ष सन्तोष वर्मा, नगर अध्यक्ष जान्त्री साहू, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम, झग्गर राम देवांगन, अध्यक्ष लखन साहू, सन्तोष साहू, सन्दीप राजपूत, मोतीराम मार्कण्डेय, पन्नालाल जैन, इस्माइल बेग, तिजाऊ राम सिहोरा, अमृत लाल गुप्ता, अशरफी गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, मुकेश गुप्ता, बलदाऊ मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, सूर्य नारायण तिवारी, राधेश्याम देवांगन, राम सिंह यादव, प्रदीप मिश्रा, गोपी साहू, जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी, बृजलाल निषाद, उपेंद्र हंसा आदि मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट