बेमेतरा

सूने मकान से 15 तोला सोना, ढाई किलो चांदी, ढाई लाख नगद चोरी
08-Aug-2023 3:57 PM
सूने मकान से 15 तोला सोना, ढाई  किलो चांदी, ढाई लाख नगद चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अगस्त।
देवकर के कारोबारी के सुने घर में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में प्रार्थी नाजार बेग की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार देवकर के वार्ड 14 में कारोबारी नाजार बेग के सूने मकान में अज्ञात चोर नेे घर का ताला तोडक़र नगद रकम व अन्य सामन चोरी कर लिए। मकान मालिक को चोरी होने की जानकारी सोमवार की सुबह घर पहुंचने पर हुई। वहीं सूचना पाकर पुलिस दल विवेचना के लिए मौके पर पहुंची। बेग ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीद कर रखे थे।

घर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था, लॉकर भी खुला था  

नजार बेग ने बताया कि वो सोमवार सुबह जब अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी का समान बिखरा हुआ है। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ है और लॉकर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी रकम गायब हैं, जिससे चोरी होने का शक हुआ। पुलिस को जानकारी दी तो उसने लॉकर तोडऩे में प्रयुक्त हथियार को जब्त किया। प्रार्थी ने लिखित आवेदन में बताया है कि लॉकर में 15 तोला सोना और ढ़ाई किलो चांदी और ढाई लाख रूपये नगद रखे हुए थे, जो चोरी हो गए। चौकी प्रभारी छोटेलाल बंजारे ने बताया कि जांच में डॉग स्क्वाड बुलाकर जांच की गई, जिसमें डॉग ने प्रार्थी के घर से बस स्टैंड तक अलग-अलग स्थानों में गंध ली है। इसके साथ ही सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

तीन माह पूर्व चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं 

देवघर में बीते दिनों चोरी की घटनाओं के आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। दरअसल 15 मई को देवकर में संचालित शराब दुकान से लगभग 2 लाख रुपए की मदिरा की चोरी हो गई। 17 जून को देवकर में संचालित शासकीय उचित मूल की दुकान पर 93 हजार रुपए के राशन की चोरी हो गई। 3 जुलाई को वार्ड नंबर 13 निवासी बसंत यादव के सूने मकान पर 2 लाख 60 हजार रुपए के आसपास सोने-चांदी एवं नगदी की चोरी हुई। वहीं 6 अगस्त की दरमियानी रात देवकर के वार्ड नंबर 14 निवासी नाजार बेग के सूने मकान में सोने-चांदी के जेवराज सहित 2 लाख 50 हजार रुपए नगद की चोरी हो गई। लोगों को कहना है कि आरोपियों तक नहीं पहुंच पाना पुलिस की निष्क्रियता बताती है, इससे चोर बेखौफ होकर वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि चोरी में एफआईआर रजिस्टर दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। सभी पहलुओं को देख रहे हैं। आज ही संदिग्धों को कोदवा से हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही हैं।
 


अन्य पोस्ट