बेमेतरा

फसल बीमा जागरूकता रथों को दिखाई हरी झंडी
06-Aug-2023 10:15 PM
फसल बीमा जागरूकता रथों को दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 अगस्त। अपर कलेक्टर छन्नू मार्कण्डेय ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता के दो रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना, सहायक संचालक एवं जनप्रतिनिधि तथा क्रियान्वयक बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपसंचालक कृषि डड़सेना ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर कृषकों के बीच जागरूकता का काम करेगा। रथ में बैठे कर्मचारी किसानों को फसल बीमा के लाभ बतायेंगे। प्रचार रथ में कर्मचारियों द्वारा प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।

अपर कलेक्टर मार्कण्डेय ने जिले के कृषकों से अपील की कि अपनी फसलों का बीमा कराये। किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। इस अवधि से पहले किसान अपनी फसल का बीमा अवश्यक कराये,ताकि जोखिम से बचा जा सके। उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भू स्खलन, जल भराव, बादल फटना, आकाशीय बिजली के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। इस वर्ष बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छापूर्वक शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट