बेमेतरा

चोरी में नाबालिग सहित एक आरोपी गिरफ्तार
05-Aug-2023 2:57 PM
चोरी में नाबालिग सहित एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अगस्त।
कचहरी पारा में विगत दिनों हुए मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा। चोरी के प्रकरण में आरोपी भीष्मा वर्मा (19) निवासी कंतेली को 4 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं नाबालिग को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

3 अगस्त को प्रार्थी भुनेश्वर पिता कुंवर सिंह यादव (21) निवासी वार्ड नंबर 3 कचहरी पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 अगस्त की मध्यरात्रि में घर के खिडक़ी तरफ से अज्ञात आरोपी के द्वारा घर अंदर प्रवेश कर घर में रखे दो नग मोबाइल एक विवो कंपनी के कीमती 7 हजार रुपए एवं एक नारजो 38 ए  मोबाइल कीमती 6 हजार रुपए जुमला कीमती 13 हजार रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना पतासाजी के दौरान आरोपी भीष्मा वर्मा एवं नाबालिग को उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गए दोनों मोबाइल एवं घटना के दौरान रखें एक लोहे का धारदार चाकू नुमा हथियार कीमती 250 रुपए जुमला कीमती 13,250 को बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 34 भादवी एवं आरोपी भीष्मा वर्मा द्वारा चोरी करने के दौरान लोहे के धार धार वस्तु बड़ा चाकूनुमा हथियार मिलने पर आरोपी भीष्मा वर्मा के विरुद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट जोड़ा गया। 
 


अन्य पोस्ट