बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से सडक़ पर बैठे 4 मवेशियों की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। रांका बस स्टैंड के पास सडक़ पर बैठे मवेशियों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही चारों मवेशी की मौत हो गई।
मुख्य सचिव के सख्त निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन और स्थानीय जिम्मेदार प्रतिनिधि सडक़ों पर बैठे मवेशियों को हटाने गंभीर नजर नहीं आ रहे है इससे आये दिन सडक़ पर वाहन की ठोकर से मवेशियों की मौत हो रही है। वहीं दोपहिया वाहन चालक व राहगिरों को सडक़ पर आवारा मवेशियों के जमावड़ा लगे रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर से जबलपुर जाने वाली सबसे लंबी राष्ट्रीय मार्ग के किनारे स्थित गांवो रांका, झलमला,कठिया, तिवरैया, टेमरी में मवेशी सडक़ो पर बैठे रहते हैं। सडक़ दुर्घटना को रोकने और आवारा घूम रहे पशुओं को पकडऩे कुछ दिन पहले मुख्य सचिव ने निर्देश दिया था कि सडक़ों से मवेशियों को हटाकर कांजी हाउस या गौठानों में उचित व्यवस्था कर रखने कहा गया था फिर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए है। इस मार्ग से आए दिन मंत्री से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार सडक़ से मवेशियों को हटाने ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आए दिन सडक़ दुर्घटना में मर रहे मवेशी
इस मार्ग पर आए दिन सडक़ दुर्घटना में मवेशी मर रहे हैं। एक दिन पहले इसी जगह पर अज्ञात वाहन ने 2 मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे मौके पर दोनों मवेशी की मौत हो गई थी। 20 दिन पहले घटना स्थल से 50 मीटर दूर 5 मवेशी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिसमे मौके पर ही 4 मवेशी की मौत हो गई थी।


