बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अगस्त। वार्ड नंबर तीन हाईस्कूल के पास रहने वाले 18 वर्षीय युवक का सर्पदंश से मौत हो गया। मृतक रूपेश वर्मा के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 3 में बालक हाईस्कूल के पास रहने वाले सुरेन्द्र वर्मा के 18 साल के पुत्र रूपेश वर्मा को सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया।
सोमवार की सुबह युवक के पेट को जहरीले सर्प ने काट लिया जिसे निजी वाहन से परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जहां पर उपचार के दौरान करीब 9 बजे युवक की मौत हो गई । पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी रवाना किया गया। जहां पर डाक्टर द्वारा पीएम किये जाने के बाद शव परिजनो केा सौंप दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता वेदराम वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।


