बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जुलाई। ग्राम गब्दा के सूने मकान में वाशिंग मशीन व अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी तारकेश्वर वर्मा गब्दा निवासी ने कंडरका चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह अपने घर का दरवाजा बंद करके बचेली जिला दंतेवाडा गया हुआ था जिसका देखरेख रेगहादार करता है। बीते दिनों अज्ञात चोर द्वारा दरवाजे का ताला तोडक़र घर में रखे एक वाशिंग मशीन, घर के बाहर लगे बोर पंप एवं अन्य सामग्री को चोरी कर ले गया।
प्रार्थी को पता चला कि गांव के सूरज निषाद, ताकेश्वर निषाद, कोमल निषाद एवं एक अन्य द्वारा इसके सुने मकान का ताला तोडक़र चोरी किया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा संदेही आरोपी सुरज निषाद, तारकेश्वर निषाद, कोमल निषाद एवं एक नाबालिक बालक से पूछताछ किया गया। सभी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से वाशिंग मशीन, बोर पंप, सावर नल एवं अन्य सामान कीमत 21,000 रूपये को जब्त कर बरामद किया गया।


