बेमेतरा
बेमेतरा, 31 जुलाई। पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकडऩे के लिए ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक टीम गठित कर स्थायी वारंटियो को तामिल करने के लिए उप निरीक्षक राकेश साहू, प्रधान आरक्षक छत्रपाल डहरिया, प्रधान आरक्षक योगेश यादव, आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी को दीगर राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश रवाना किया गया था। टीम द्वारा न्यायालय के प्रकरण में धारा 294, 506बी, 323, 324, 34, 427 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी धनीराम ऊर्फ धन्नू गोंड़ निवासी गुबरा थाना जबेरा को लाकर पेश किया गया। वहीं एक अन्य प्रकरण में धारा 376,506बी भादवि में फरार फरार चल रहे स्थायी वारंटी परमेश्वर साहू पिता त्रिलोचन साहू 26 वर्ष को करनाल हरियाणा को तामिल कर न्यायालय पेश किया गया।
इसी तरह न्यायालय के प्रकरण में 1998 धारा 304ए भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी कुलविंदर सिंह पिता हरभजन सिंह निवासी बगयाडी थाना चबाल जिला तरणतारण पंजाब की मृत्यु होने से मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ न्यायालय पेश किया गया।


