बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जुलाई। बीते 48 घंटों से दाढ़ी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से दाढ़ी, छिरहा अंचल से होकर बहने वाली हाफ नदी में जलस्तर बढऩे से बाढ़ आ गई है। बाढ़ की वजह से दाढ़ी, छिरहा मार्ग में शनिवार को आवागमन बाधित रहा।
ग्राम बैहरसरी में हाफ नदी पर स्थित पुलिया पर करीब 5 फीट पानी ऊपर बहने से दोनों गांव के बीच सडक़ मार्ग का संपर्क टूट गया। इसी प्रकार ग्राम मजगांव से बिरसिंघी, उड़तला जाने का मार्ग भी बाधित रहा। उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले के पंडरिया के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से हाफ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । बाढ़ से नदी के किनारे बसे गांव ग्राम बेहरसरी, बीरसिंघी, मजगांव, नवागांवकला उड़तला, तरके, मोढ़े के ग्रामीणों में दहशत है। हाफ नदी के किनारे बसे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दाढ़ी थाना, प्रभारी तहसीलदार, समेत अन्य अधिकारी डटे रहे।
बाढ़ का पानी गांव के कई घरों में घुसा
बेमेतरा एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दाढ़ी थाना प्रभारी, बेमेतरा तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी आवश्यक संसाधनों के साथ मौके पर उपस्थित है । ग्राम बैहरसरी में दो कच्चे मकान बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। नदी का जलस्तर घटने के बाद बाढ़ ग्रस्त गांवो में संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम भेजी जाएगी।
पुल डूबने से सडक़ डूबी, आवाजाही बंद
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही हाफ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा था। रात्रि के समय बाढ़ रौद्र रूप धारण कर लिया और ग्राम मजगांव बेहरसरी तथा दाढ़ी से छिरहा मार्ग, बीरसिंघी से मजगाव मार्ग में पडऩे वाले उच्च स्तरीय दोनों पुल बाढ़ के पानी से डूब गए । सडक़ मार्ग शनिवार और रविवार को बंद रहा । इस सीजन में पहली बार आई बाढ़ को देखने आस-पास के गांव वाले बड़ी संख्या में नदी किनारे पहुंचे थे ।
ग्रामीणों को सतर्क रहने कराई जा रही मुनादी
गांव वालों को सतर्क रहने के लिए ग्राम पंचायतों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया गया है। बाढ़ की जानकारी मिलते ही दाढ़ी थाना की मोबाइल टीम ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। ग्राम मजगांव निवासी मोहन निषाद ने बताया कि ग्राम हाफ नदी में बाढ़ का पानी ग्राम मजगांव के राघव सेन, चुन्नू जायसवाल समेत अन्य घरों तक पहुंच गया है। जबकि नदी से इन घरों की दूरी करीब 400 मीटर से अधिक है।
सब्जी की फसल बर्बाद, प्रभावितों ने तहसीलदार से लगाई गुहार
बाढ़ के कारण नदी किनारे बसे गांव बेहरसरी, बीरसिंघी, मजगांव, नवागांवकला उड़तला, तरके, मोढ़े, चरगवां, चरघट, छिरहा के खेतों में पानी भरने से सब्जी की फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं। प्रभावित किसान मौके पर उपस्थित तहसीलदार से मुलाकात कर फसल को पहुंचे नुकसान से अवगत कराया।


