बेमेतरा

नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया
30-Jul-2023 3:21 PM
नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया

शिविर में यातायात नियमों की दी जानकारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 30 जुलाई।
चिल्फी में बीते दिवस नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सउनि भानू पटेल, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर शर्मा ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने से व्यक्तिगत, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से होने वाले नुकसान, साथ ही युवा वर्ग के भविष्य में पडऩे वाली प्रभाव से अवगत कराया। इसके साथ ही यातायात के नियमों की भी विस्तार से जानकारी दी गई।

लोगों को बताया गया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। सडक़ संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को भी बताया गया। वहीं साइबर अपराध के साथ ही अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। मोबाइल गुम लिंक व हमर बेटी हमर मान के संबंध में जानकारी दी गई। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई। इस दौरान आरक्षक दिनेश नेताम एवं ग्राम चिल्फी के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट