बेमेतरा

कार चालक ने दो बाइक सवारों को मारी ठोकर, 3 घायल
17-Jul-2023 2:54 PM
कार चालक ने दो बाइक सवारों को मारी ठोकर, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जुलाई।
नवागढ़ मार्ग में ग्राम धनगांव मोड़ के पास कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए अलग-अलग दो बाइक को सामने से ठोकर मार दिया। इससे दोनों बाइक में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट पहुंचा है। सभी घायल नवागढ़ से बेमेतरा आ रहे थे कि हादसे में घायल हो गये। लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

ज्ञात हो कि रविवार को नवागढ से बेमेतरा आ रहे अलग अलग दो बाइक को बेमेतरा की ओर से जा रहे कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया इससे बाइक चला रहे तीन लोगों को चोट पहुंचा है। वहीं कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार चालक को भी चोट पहुंचा है। लोगों की मदद से कार चालक को नवागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। बाइक सवार तीनों घायल अगेश साहू 37 साल ग्राम करगा जिला धमतरी, गोवेन्द्र साहू ग्राम करगा जिला धमतरी, कोवेश साहू ग्राम गोबरा राजीम निवासी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायपुर रेफर किया गया है। बताया गया कि बाइक में सवार तीनों घायल नवागढ़ विधायक के निर्माणाधीन आवास में रंगरोगन का काम करते है जो बेमेतरा आ रहे थे। इसी बीच धनगांव मोड़ के पास दुर्घटना में घायल हो गये।
 


अन्य पोस्ट