बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जुलाई। ग्राम चिचोली स्थित संजय बिहारी ढाबा के पास शनिवार की सुबह पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची नांदघाट पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को नवागढ़ मच्र्यूरी में सुरक्षित रखवाया है।
मृतक जवान की पहचान महेश कुमार वट्टी पिता रतनलाल लाल वट्टी (42) साकिन 13 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल,बांगो जिला कोरबा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार सुबह प्रमोद मेश्राम बैकुंठधाम भिलाई ने बताया कि वह चिचोली गांव स्थित संजय बिहारी ढाबा में काम करता है। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 12 बजे महिंद्रा बस क्रमांक सीजी 04 एमडब्लू 2594 के बस चेकर ने एक पुलिस जवान के शराब के नशे में धुत होने की जानकारी देकर ढाबे में सुला दी। उसके मोबाइल,पर्स व वोटर आईडी में काउंटर में जमा कर उसे होश आने पर वापस कर देने की बात कहकर चले गए।
शनिवार सुबह पुलिस जवान के नहीं उठने पर सूचनाकर्ता ने थाने में सूचना दी। मौके पर नांदघाट पुलिस पहुंची तो जवान मृत अवस्था में था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को नवागढ़ मच्र्यूरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण साफ होगा।


