बेमेतरा

सीएम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बह रही गंगा- छाबड़ा
16-Jul-2023 3:29 PM
सीएम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बह रही गंगा- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जुलाई। शा.उ.मां.वि.कठिया में  विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

 इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन के स्वर्णिम काल होता है, इस समय में इस काल में विद्यार्थी जो भी मुकाम हासिल करना चाहता है,वह कर सकता है,छात्र जीवन में अनुसाशन का बहुत महत्व होता है।जो विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पूरी लगन ईमानदारी के साथ मेहनत करके अपने कर्म पथ की ओर अग्रसर होता है।वह सफलता के बुलंदियों को स्पर्श करता है।

नवप्रवेशी छात्र-छात्राओ को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराकर  पुस्तक और गणवेश सहित सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण किया।

इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा,अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, सिद्धिक खान,महेन्द्र डेहरे, रामखिलावन साहू, रामकिसुन साहू, शेख शरीफ कुरैशी, कल्लू साहू,अनिल साहू,राजकुमार साहू,दीनदयाल साहू, बीरू साहू, सालिकराम साहू,लक्ष्मण साहू, महावीर साहू,मनोज साहू, पप्पु साहू,रूपलाल निशाद,नकुल साहू, कविलाश साहू,मुकेश साहू,अश्विदास,राजेश साहू,बाजारू यादव,गणेश साहू,धनीराम चतुर्वेदी, जयकुमार साहू, गैदराम साहू, रिंकू बंजारे, बोधीराम यादव, लेखराम साहु, जयप्रकाश कर्मकार ब्लाक शिक्षा अधिकारी, खोमलाल साहू बीआरसीसी ,ओपी टंडन प्राचार्य, जलेश जांगड़े,प्रवीण गायकवाड,नारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट