बेमेतरा

4 लाख से अधिक हितग्राहियों को ऑनलाइन सत्यापन का इंतजार, डेढ़ लाख का हो चुका
16-Jul-2023 3:07 PM
4 लाख से अधिक हितग्राहियों को ऑनलाइन सत्यापन का इंतजार, डेढ़ लाख का हो चुका

राशनकार्ड हितग्राहियों के लिए ई-केवायसी के लिए बचे 15 दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 जुलाई। जिले में 4 लाख से अधिक राशनकार्ड हितग्राहियों का ई-केवायसी ऑनलाईन सत्यापन के इंतजार में हंै। जिले में 9 लाख 19 हजार 324 सदस्य हैं, जिसमें से 643282 हितग्राहियों ने ई-केवायसी कराया है। जिसमें से 491470 हितग्राहियों का ई-केवायसी सत्यापन की वजह से लंबित है। सत्यापन हो चुके 158532 हितग्राहियों का ई-केवायसी किया जा चुका है। राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है।

जानकारी हो कि जारी वित्तीय वर्ष में अप्रैल से ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का 100 प्रतिशत ई-केवायसी की कार्यवाही आगामी सितंबर माह तक पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। इससे एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का पूर्ण क्रियान्वयन हो सके।

जिले के सभी राशनकार्ड हितग्राहियों की आधार की जानकारी प्रमाणीकृत कराना है। राशनकार्डधारी अपने आधार की जानकारी गलत दर्ज कराते हंै या आधार की जानकारी का सत्यापन नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या हो सकता है, जिसे देखते हुए खाद्य के विभागीय डेटाबेस में ऐसे हितग्राही जिनका का आधार दर्ज है उनके आधार की जानकारी का सत्यापन ई केवाईसी के माध्यम से किया जाना अनिवार्य किया गया है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान ई-पॉस उपकरण में जिले के 651382 हितग्राहियों ने ई-केवायसी कराया है। जिससे से 158532 हितग्राहियों का प्रक्रिया पूर्ण कर अपडेट किया गया है। इसके आलावा अभी भी 491470 हितग्राहियों का ऑनलाईन सत्यापन की कार्यावाही लंबित है विभागीय तौर पर सत्यापन मे 15 से 20 दिन की अवधि लगने की जानकारी मिली है। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों जानकारी के अभाव में इसे लेकर परेशान हो रहे हैं। राशन दुकानों के ई पास मशीन में अपडेट करने में सबसे अधिक समस्या कम आयु वर्ग वाले बच्चों को

राशनकार्डधारियों की संख्या

जिले में राशनकार्ड ,  2,58079,         कुल राशनकार्ड में दर्ज सदस्य,   919324, बीपीएल राशनकार्ड  239832,               एपीएल राशनकार्ड, 18238,  ग्रामीण क्षेत्र के राशनकार्ड  220797,            शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड,   19035,

बच्चों व बुजुर्गों के ई-केवायसी अपडेट में समस्या  लेकर हो रही है। बताया गया कि पालक 5 साल या इससे कम आयु वाले बच्चों का वर्षों पूर्व आधार अपडेट करने में चुक गये हैं। अब उन्हीं बच्चो का फिंगर प्रिंट अपडेट कराने में दिक्कत हो रही है। तकनीकी तौर पर बच्चों का फिंगर प्रिंट बदलते रहता है। ये स्थिति 10 से 12 साल के आयु वर्ग तक होता है। इसी वजह से बच्चों का ई-केवायसी मैच नहीं करने के कारण अपडेट नहीं हो पा रहा है । फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने की दूसरी समस्या बुजुर्ग के लिए हो रहा है। जिले में बुजुर्ग व बच्चों का फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने के कारण करीब 1200 से अधिक ई-केवायसी रिजेक्ट हो चुका है।

किसी भी राशन दुकान में करा सकते हैं ई-केवायसी

ई-केवायसी के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवायसी करा सकते है। यह पूर्णत: नि:शुल्क है। अपने राशन दुकान के अलावा हितग्राही अपने निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस उपकरण में अपडेट करा सकते हंै।


अन्य पोस्ट