बेमेतरा

कक्षा पहली की छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा, लंच ब्रेक था, इसलिए बड़ी घटना नहीं हुई
15-Jul-2023 2:47 PM
कक्षा पहली की छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा,  लंच ब्रेक था, इसलिए बड़ी घटना नहीं हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जुलाई। 
गुरुवार को दोपहर में मोहभ_ा स्कूल के एक कमरे के छत का प्लाटर भरभराकर गिर गया। घटना के वक्त लंच ब्रेक होने के कारण कक्षा में बच्चे नहीं थे, इस कारण बड़ी घटना टल गई। कमरे में पहली कक्षा लगती है जिसमें करीब 25 बच्चे बैठते हैं। घटना के बाद कमरे को बंद कर दिया गया है। पत्रिका ने तीन जुलाई के अंक में उक्त स्कूल भवन की बदहाली बताते हुए दुर्घटना की आशंका जताते हुए सचेत किया था। जिम्मेदार घटना के 30 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

मरम्मत के लिए पैसे नहीं मिले
राज्य शासन और शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर की जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन मोहभ_ा में करीब 3 दशक से संचालित जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला भवन के मरम्मत के लिए 2 लाख तक की स्वीकृति नहीं मिली। यही कारण है कि शाला भवन की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

25 बच्चे बैठते हैं कक्षा में 
पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि जिस कमरे का प्लास्टर गिरा वहां कक्षा पहली के 25 बच्चे बैठते हैं। गुरुवार को दोपहर में घटना के वक्त बच्चों का लंच ब्रेक था। बच्चे बाहर थे और कमरा खाली था। इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

2 लाख रुपए खर्च होंगे 
प्रधान पाठक एस बंजारे ने बताया कि स्कूल के सभी कमरे कमजोर हो गए हैं। इनकी मरम्मत के लिए इंजीनियर ने जांच कर 2 लाख व्यय होने का अनुमानित बजट कार्यालय में जमा किया है, पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। 

संधारण नहीं होने के कारण सिपेज व सीलन की भी शिकायत है। कल हुई घटना के बाद कक्षा में ताला लगा दिया गया है। अभी तक मौका देखने के लिए अधिकारी नहीं पहुंचे हैैं।

पार्षद व पालकों ने स्कूल का निरीक्षण किया  
वार्ड क्रमांक 6 में स्थित प्राथमिक शाला के छत गिरने की जानकारी मिलने पर वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने विद्यालय का निरीक्षण पालक व वार्ड के लोगों के साथ किया।

साथ ही विद्यालय के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि जब तक विद्यालय का संधारण कार्य ना हो जाए तब तक बच्चों की कक्षाएं सामुदायिक भवन में लगाएं। इस अवसर पर शिव पाटिल, दुर्गेश सैनिक, शेष देवांगन, चेतन देवांगन, भुवन वर्मा, दिलीप रजक, अजय वर्मा, हीरा साहू, रमेन्द्र यादव, कुंदन वर्मा, दुलेश्वर निषाद, बिसालीक यादव, सनत सेन, रामावतार वर्मा, सनत वर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट