बेमेतरा

अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार
13-Jul-2023 3:28 PM
अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई।
सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं पुलिस चौकी देरबीजा पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर ग्राम बीजाभाट में आकाश दत्ता (38) निवासी बीजाभाट एवं खमरिया में सुकालू मेंहर (60) निवासी खमरिया के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई किया गया है। दोनों से कुल 32 पौवा शराब कीमत 3,560 रुपए एवं  बिक्री रकम 1,000 रुपए समेत 3,660 रुपए जब्त कर कार्रवाई किया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली अजय कुमार सिन्हा, रेशमलाल भास्कर पुलिस चौकी देवरबीजा से सुभाष सिंह, भागवत सिंह, कैलास पाटिल, रमेश चंद्रवंशी एवं अन्य शामिल थे।


अन्य पोस्ट